बिग बॉस के घर में अब बड़े लेवल की नौटंकी हो रही है. सोमवार को बिग बॉस 7 के एक प्रतिभागी अरमान कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोहली पर सोफिया हयात ने मारपीट का आरोप लगाया. अगले ही दिन अरमान को जमानत मिल गई. लेकिन जब वे पुलिस स्टेशन से निकले, उन पर सड़े हुए टमाटर बरसाए गए.