दिल्ली के ट्रिपल मर्डर की पहेली ने खुद दिल्ली पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है. हुआ कुछ यूं कि एक रात एक घर के अंदर एक साथ तीन कत्ल हुए. तीन-तीन कत्ल करने के बाद कातिल बाकायदा उसी घर के बाथरूम में जाता है आराम से खून से सने हाथ धोता है और फिर मेन गेट से चला जाता है. ना कातिल या कातिलों को घर में किसी ने आते देखा ना जाते. पुलिस ने अब ट्रिपल मर्डर की इस गुत्थी का सुराग देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.