scorecardresearch
 
Advertisement

पुतिन की सबसे बड़ी धमकी, किया परमाणु हमले का ऐलान!

पुतिन की सबसे बड़ी धमकी, किया परमाणु हमले का ऐलान!

एक तरफ अमेरिका और यूरोपियन देश रूस पर जंग की आड़ में नकेल कसते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रूस भी झुकेगा नहीं वाले अंदाज़ में हमले तेज़ करता जा रहा है. मगर अब जंग के चौथे हफ्ते में दाखिल होने के बाद मामला लगातार संजीदा होता जा रहा है. दुनिया के दबाव के बाद अब रूस ने दुनिया के नाम मौत की तहरीर और मौत की तारीख दोनों जारी कर दी है. एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अगर हमारे ऊपर आंच आई तो हम परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे. देखें वारदात.

Russia has issued a fresh Nuclear warning to Ukraine after it refused to rule out Nuke attacks. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement