scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: तेल और गैस तक पहुंची रूस-यूक्रेन की लड़ाई, देखें वारदात

Russia-Ukraine War: तेल और गैस तक पहुंची रूस-यूक्रेन की लड़ाई, देखें वारदात

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के मैदान में जो शह और मात का खेल चल रहा है, वो तो खैर अपनी जगह है ही लेकिन इससे अलग दुनिया में तेल और गैस के इर्द-गिर्द जो रस्साकशी चल रही है, वो आने वाले दिनों में पूरी दुनिया को ना सिर्फ गंभीर आर्थिक संकट में डाल सकता है, बल्कि और बड़े युद्ध की वजह की वजह भी बन सकता है. अब सवाल ये है कि क्या रूस जानबूझ कर यूक्रेन की जंग को लंबा खींच रहा है? अगर उसकी और यूक्रेन की जंग लंबी चली तो उस पर लगी पाबंदियां और सख्त होंगी, जंग के खर्चे बढ़ेंगे और रूस की मुश्किलें भी ज्यादा होंगी. लेकिन ये तो अमेरिका और यूरोपीय देशों की रूस के साथ चल रही तनातनी का सिर्फ़ एक पहलू भर है. देखें वारदात.

The Russia-Ukraine war has reached oil and gas. Now the question is, is Russia deliberately prolonging the war? If the war between Russia and Ukraine goes on for a long time, then the sanctions on Russia will be stricter, the cost of the war will increase and Russia's problems will also increase. Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement