scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: क्या टला नहीं रूस-यूक्रेन की जंग का खतरा? देखें वारदात

Russia-Ukraine Conflict: क्या टला नहीं रूस-यूक्रेन की जंग का खतरा? देखें वारदात

16 फरवरी की तारीख तो निकल गई मगर अमेरिकी दावे के मुताबिक़ रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया. लेकिन यूक्रेन की सीमा में जिस तरह रूसी सैनिक जमा हैं उससे जंग का अंदेशा अभी टला नहीं है. जंग तो नहीं लेकिन यूक्रेन के एक स्कूल पर हमले ने तनाव और भी बढ़ा दिया है. अमेरिका और ब्रिटेन का अब भी मानना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच जारी टेंशन अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच गई है. दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने उसके डोनबास इलाके में एक स्कूल पर गोले दागे है. खबर है कि इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. हालांकि रूस ने ना सिर्फ इससे इनकार किया है बल्कि उल्टे यूक्रेन पर ये इलज़ाम लगाया है कि यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस पर लुहान्स्क इलाकों में आम नागरिकों पर हमले कर उसके सब्र का इम्तेहान ले रही है. वारदात में समझें रूस और यूक्रेन की सरहद पर मौजूदा हालात को समझें.

Advertisement
Advertisement