रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वो यूक्रेन पर कोई हमला करने वाला है. लेकिन ये भी सच है कि उसने सारा काम छोड़ कर यूक्रेन की सीमाओं पर अपने 90 हज़ार सैनिक तैनात कर दिए हैं और अब तो उसने यूक्रेन के दो अलगाववादी इलाक़ों को अलग देश के तौर पर ही मान्यता दे दी है और ये कह दिया है कि अब रूसी सेना इन दोनों इलाक़ों में पहुंच कर वहां शांति स्थापित करने का काम करेगी. मतलब ये हुआ कि रूस बेशक यूक्रेन पर सीधे जंगी हमला नहीं कर रहा है, मगर वो यूक्रेन पर रह-रह कर किश्तों में वार ज़रूर कर रहा है और रूस के इस किश्तों वाले हमले ने दुनिया की दो महाशक्तियों यानी रूस और अमेरिका को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है. देखें वारदात.
US President Joe Biden announced the first tranche of sanctions on Russia, effectively cutting off Moscow from Western financing. The move came after Russia sent troops to eastern Ukraine.