रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के दिमाग में क्या चल रहा है, ये बात या तो खुद जानते हैं या फिर ऊपरवाला लेकिन पुतिन की बॉडी लैंग्वेज, रूसी फौज के रवैए और क्रेमलिन से छन-छन कर आती इंटेलिजेंस इनपुट की जो कहानी है, वो कुछ ऐसी ही है और इस इनपुट के मुताबिक पुतिन हर हाल में 9 मई से पहले यूक्रेन की ये जंग जीतना चाहते हैं. पुतिन ने इसके लिए अपनी फौज को हुक्म भी दे दिया है और यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की मानें तो अब रूसी फौज इसके लिए बर्बरता की सारी हदों से आगे निकल सकती है. असल में यही वो तारीख है जिस रोज़ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रूसी सेना ने हिटलर की सेना को शिकस्त दी थी और तब से रूस इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाता रहा है. तो क्या 9 मई को खत्म हो जाएगी रूस-यूक्रेन की जंग? देखें वारदात का ये एपिसोड.
The Ukrainian army has claimed that Russia wants the war to end by May 9. The invasion of Ukraine began on February 24. May 9 is an important date for Russia. Notably, Ukrainian intelligence has sounded the alarms about May 9, known as “Victory Day” in Russia for the anniversary of the then-Soviet Union's 1945 triumph over Nazi Germany in World War II. Thus, will Russia end the conflict with Ukraine on May 9? Watch this episode of Vardaat.