इस जंग में कोई भी जीते हारेगा इंसान ही. आज के खारकीव का यही सच है क्योंकि कल का खारकीव एक बार फिर उजड़ रहा है. 15 लाख की आबादी वाले एक जीते जागते शहर पर एक ऐसी हुकूमत बम बरसा रही है, जिस हुकूमत के मातहत ही कभी इस शहर में सांस लिया करते थे. भला कोई इंसानों की बस्ती से बसे शहर पर कैसे बम बरसा सकता है? जबकि उसे पता है कि बारूद की आंखों पर पट्टी बंधी होती है. वो फटते वक़्त ये नहीं देखती कि किसके घर पर फट रही है. यूक्रेन ने दावा किया है कि जंग के पहले सात दिनों में रूस ने यूक्रेन के करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की जान ली है. दूसरे विश्वयुद्ध में भी इस शहर ने तबाही, आंसू और आहों के ऐसे ही मंजर देखे थे. देखें वारदात.
Ukraine has claimed that Russia has killed about 2,000 innocent Ukrainians in the first seven days of the war. The most devastation has taken place in the second-largest city and financial capital of Ukraine, Kharkiv. Even in the Second World War, this city had seen similar scenes of devastation. Watch Vardat.