बूचा की गलियों में बिखरी दहशत की तस्वीरें तो आपने देख लीं, लेकिन अब देखिए बूचा के नरसंहार के असली गुनहगार, बेगुनाहों के क़त्ल के सबसे बड़े मुल्ज़िम और यूक्रेनी फ़ौज और वहां के क़ानून के मोस्ट वॉन्टेड चेहरे को. जिसे अब यूक्रेन की सरकार हर क़ीमत पर अपने क़ब्ज़े में करना चाहती है. फिर चाहे वो ज़िंदा हो या फिर मुर्दा. लेफ्टिनेंट कमांडर अज़ातबेक उमरबेकोव, उम्र- 40 साल, ओहदा- लेफ्टिनेंट कर्नल, 64th सेपरेट मोटोराइज़्ड राइफ़ल ब्रिगेड. जी हां, यही नाम है 40 साल के उस रूसी फ़ौजी कमांडर का जिसके सिर पर बूचा के सैकड़ों बेगुनाह शहरियों को मौत के घाट उतारने का सनसनीख़ेज़ इल्ज़ाम है. इल्ज़ाम है कि जिसके इशारे पर रूसी फ़ौज ने ना सिर्फ़ बेगुनाह शहरियों को टार्गेट किया, बल्कि उनकी जान लेने से पहले उनके साथ ऐसी दरिंदगी भरी हरकतें कीं कि मौत के बाद जिनकी लाशें देख कर सिर्फ़ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सहम गई. वारदात में देखें पूरी रिपोर्ट
Lieutenant Commander Azatbek Umarbekov, age- 40 years, rank- lieutenant colonel, 64th Separate Motorized Rifle Brigade. The 40-year-old Russian military commander has the sensational charge of killing hundreds of innocent civilians of Bucha. watch vardat for full details.