scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर अबतक कब्जा क्यों नहीं कर पाया रूस? देखें वारदात

Russia-Ukraine War: कीव पर अबतक कब्जा क्यों नहीं कर पाया रूस? देखें वारदात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अपने सोलहवें दिन में पहुंच गई, लेकिन ना तो रूस कीव पर क़ब्ज़ा कर पाया और ना ही यूक्रेन में तख्तापलट का रूसी ख्वाब अब तक पूरा हो सका. अब सवाल ये है कि आख़िर वो कौन सी बातें हैं, जो रूस के रास्ते में रोड़ा अटका रही हैं? क्यों दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर फ़ौज एक मामूली फ़ौजी ताकत वाले देश को जीतने का अपना मिशन पूरा नहीं कर पा रहा है? कीव के क़िले को रूस अब बस आख़िरी धक्का देना चाहता है. उसने इस शहर को चारों तरफ़ से घेर लिया है ताकि ज़ेलेंस्की का क़िला ढहे और यूक्रेन में तख़्तापलट कर वो इस देश में अपने मन मुताबिक राष्ट्रपति को कुर्सी पर बिठा सके. लेकिन ये जंग रूस के लिए इतना भी आसान नहीं है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement