scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Bio War: क्या रूस-यूक्रेन जंग में इस्तेमाल हो सकता है जैविक हथियार?

Russia-Ukraine Bio War: क्या रूस-यूक्रेन जंग में इस्तेमाल हो सकता है जैविक हथियार?

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग में अब तक दुनिया पर परमाणु हमले का ख़तरा मंडरा रहा था. गाहे बगाहे दोनों खेमों की ओर से एक दूसरे को परमाणु हमलों की धमकी भी दी गई. लेकिन अब जो ख़तरा सामने आया है, वो भी कम डरावना नहीं है. ये ख़तरा है जैविक हमले का. क्या आप यकीन करेंगे कि रूस यूक्रेन पर जैविक बम बनाने का इल्ज़ाम लगा रहा है, तो अमेरिका दो क़दम आगे बढ़ कर ये कह रहा है कि रूस इस जंग में जैविक हमला भी कर सकता है. जैविक बम असल में वो शय है जिसमें घातक वायरस या बैक्टीरिया का इस्तेमाल कर दुश्मनों की जान ली जाती है. देखिए वारदात का ये एपिसोड.

The world was under threat of nuclear attack amid the war between Russia and Ukraine till now but the aggression is now leading towards biological warfare. In this episode of Vardaat, we will show you why experts are suspicious of the usage of bio-weapons in the ongoing war. Watch.

Advertisement
Advertisement