scorecardresearch
 
Advertisement

Sachin Vaze के लेटर बम से क्यों घिरे Maharashtra के तीन मंत्री, साजिश के कितने चेहरे? देखें वारदात

Sachin Vaze के लेटर बम से क्यों घिरे Maharashtra के तीन मंत्री, साजिश के कितने चेहरे? देखें वारदात

पहले एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में आधा-अधूरा बम, इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का लेटर बम, एनआईए की हिरासत में सचिन वाजे का एक और लेटर बम. कुल मिलाकर एंटीलिया की साजिश हाशिए पर है. सचिन वाजे ने अपने खत में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है बल्कि उन्होंने परिवहन और उपमुख्यमंत्री पर संगीन आरोप लगाया है. एक लेटर बम 20 मार्च को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने फोड़ा था. अब एक दूसरा लेटर बम फूटा है. इस बार ये लेटर बम फोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि वही सचिन वाजे है जिसने 39 दिन पहले स्कॉर्पियो में बम रखा था. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Suspended Mumbai Police officer Sachin Vaze has written a letter to the NIA claiming that ministers of the Maharashtra cabinet, Anil Deshmukh and Anil Parab asked him to illegitimately extort money for them. Sachin Vaze has stated that Anil Deshmukh demanded 2 crores to keep him in service and also to collect 100 crores from bars and restaurants of Mumbai. For a full inside story, watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement