बुधवार को अदालतों का ट्विस्ट हम सबने देखा. पहले सेशंस कोर्ट का फैसला.. सलमान को पांच साल की सजा. फिर कुछ घंटे बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का जमानत की शक्ल में सलमान को राहत, पर ये जमानत ये राहत बस आज रात भर के लिए है. शुक्रवार को अदालत नए सिरे से सलमान पर फैसला सुनाएगा. आखिर क्या-क्या हो सकता है शुक्रवार को अदालत में..