शैतान जब इंसान पर हावी होता है.. तो इंसान भगवान की पनाह में जाता है. पर जरा सोचिये. अगर इंसान शैतान पर हावी हो जाए.. तो शैतान किसकी पनाह में जाएगा? हम जानते हैं कि ये सवाल सुन कर.. आपका दिमाग चक्कर खा गया होगा. मगर जिस जगह हम आपको आज ले जा रहे हैं.. वहां का दस्तूर.. कुछ यही है. क्योंकि वो मंजर आपके रोंगटे खड़े कर देगा.. जब इंसानों के कब्जे में आया शैतान. चीख चीख कर कहेगा, मुझे मौत चाहिये.