इंडिया टुडे की महिला पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें से चार को हत्या और मकोका जबकि एक को मकोका के तहत दोषी करार दिया गया. 26 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा पर बहस होगी. देखें वारदात.
Saket Court of Delhi has convicted all the 5 accused in the murder of India Today female journalist Soumya Vishwanathan. Of these, four were convicted of murder and MCOCA while one was convicted under MCOCA. There will be a debate on the punishment of all the culprits on October 26. Watch Vardaat with Shams Tahir Khan.