कानपुर के पास उन्नाव में गंगा नदी ने अचानक अजीब तरीके से लाशें उगलना शुरू कर दिया है. फिलहाल, नदी का पूरा तट सौ से ज्यादा लाशों से पटा पड़ा है. आखिर क्या है ये रहस्य? और रातों-रात नदी में कहां से आई ये लाशें?