समंदर में हजारों फीट नीचे दुनिया का सबसे कीमती राज़ सालों से दफ्न पड़ा हुआ था. और जब भी इस राज़ को तलाशने की कोशिश की गई इसका रहस्य उतना ही गहरा होता गया.लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और इस खज़ाने की तलाश में निकल पड़े.