हम अकसर सुनते हैं कि पुलिस बिकती है. पर ऐसे भी बिकती है या बिक सकती है ये कभी ना सोचा था ना देखा था. जैसे अमूमन सेल के दौरान लोग दुकानों पर टूट पड़ते हैं, यहां ठीक वैसे ही मानो पुलिसवालों की ही सेल लगी हो.