सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से शारजाह होते हुए 10 मार्च को काठमांडू पहुंची थी. तब एयरपोर्ट के बाहर सचिन मौजूद था. इसके बाद दोनों काठमांडू के एक होटल गए और एक कमरा लेकर वहां 7 दिन तक रुके. आखिर क्या है सीमा का सच? देखिए वारदात.