सचिन और सीमा के लिए पिछले दिनों उनके पड़ोस में रहनेवाली एक महिला ने अजीबोगरीब टिप्पणी की और जिस तरह से वो टिप्पणी रातों-रात वायरल हो गई, उस पर गाने और मीम्स बनने लगे, वो अपने आप में एक सोचने वाली बात है. ऐसे में सवाल है कि ऐसे पर्सनल कमेंट और बॉडी-शेमिंग पर हम इतने संवेदनहीन क्यों हैं?