एक ऐसा सीरियल किलर जो क़त्ल करने के बाद उसका सिर काटता. फिर लाशों को एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता और पुलिस को चैलेंज करता कि उसे पकड़ कर दिखाए.पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया. लेकिन अब वही मुल्जिम कह रहा है. साबित करके दिखा दो कि कातिल वो ही है. यानी एक सिरफिरे का चैंलेंज अभी भी दिल्ली पुलिस के लिए चैलेंज ही बना हुआ है.