दिल्ली के करीब फरीदाबाद में अचानक एक रोज एक लाश मिलती है. कुछ दिन बाद दूसरी मिलती है और फिर तीसरी और इस तरह लाशों के मिलने का एक खौफनाक सिलसिला शुरू हो जाता है. खौफनाक इसलिए क्योंकि हर मौत के पीछे कत्ल ही इकलौती वजह है, लेकिन इससे भी ज़्यादा अजीब बात ये है कि हर लाश के पास पुलिस को एक गमछा पड़ा हुआ मिलता है. कुछ ऐसे जैसे कातिल कानून से कह रहा हो कि पकड़ सकते हो, तो पकड़ लो.