सात साल तक वो कपड़ों की तरह अपने नाम और चेहरे बदलता रहा. सात साल तक वो ना सिर्फ तीन-तीन राज्यों की पुलिस बल्कि उस राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को चकमा देता रहा. मगर तमाम होशियारी और चालाकी के बावजूद सात साल बाद वो बस एक छोटी सी गलती कर बैठा. उसे प्यार हो गया और बस ये प्यार ही उसे ले डूबा. उड़ीसा के पूर्व डीजीपी का बेटा और जर्मन महिला के साथ बलात्कार करने का दोषी बिट्टी मोहंती बस इसी प्यार के चक्कर में सात साल बाद पकड़ा गया.