सीडी ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है. इत्तेफाक देखिए कि इस बार एक साथ देश के दो सबसे बड़े राज्यों से दो-दो सीडी आईं. एक ऑडियो सीडी और दूसरी वीडियो सीडी. एक सीडी में एक मंत्री की बेशर्म हरकतें कैद हैं तो दूसरी सीडी में एक नेता की गंदी सोच से जुड़ी बेहया बातें. तस्वीर वाली सीडी आम हुई तो मंत्री जी की कुर्सी छिन गई और नेता जी की आवाज़ आम हुई तो फौरन उनके सुर बदल गए.