संत का चोला ओढ़ कर नारायण साईं कैसे-कैसे खेल करता था, इससे तो अब दुनिया वाक़िफ़ हो चुकी है. लेकिन नारायण साईं की साधिकाओं में एक साधिका ऐसी भी निकली, जिसने उल्टा नारायण साईं के साथ ही खेल कर दिया. क्योंकि इस साधिका के पास मौजूद है नारायण साईं की हरकतों की एक ऐसी सीडी, जिसके सामने आते ही नारायण साईं के चेहरे से आख़िरी नक़ाब भी उतर जाएगा..