फिल्मों की चकाचौध, ग्लैमर और शोहरत. ये चीज़ें हर किसी को अपनी तरफ खींचती है. हर कोई ग्लैमर की चमक में खो जाना चाहता है. लेकिन इसी चकाचौंध से निकली तस्वीर का एक दूसरा पहलू भी है, जो बेहद गंदा है. तस्वीर का ये वो पहलू है जिसमें लाइट बंद होते ही, कैमरे के पीछे कुछ और एक्शन चालू हो जाता है.