पुणे पुलिस ने फिर एक हीरोईन को जिस्मफरोशी के धंधे में गिरफ्तार किया है. पर इस बार खबर बस इतनी ही नहीं है. बल्कि पूरी खबर ये है कि इस हीरोईन ने कॉल गर्ल का अपना एक पूरा गिरोह तैयार कर रखा था.