‘आपके लिए, आपके साथ सदैव’ जी हां ये देश की सबसे तेज और स्मार्ट मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस का ही जुमला है. अब आप खुद ही देख लीजिए कैसे आपके लिए, आपका साथ देने का दंभ भरने वाली पुलिस झगड़ा शुरू होते ही भाग खड़ी होती है.