शोएब और सानिया की शादी की तारीख नजदीक आ रही है मगर आयाशा अब भी दोनों के बीच दीवार बन कर खड़ी हैं. सिद्दीकी परिवार शोएब के खिलाफ केस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में अब आयशा के परिवार ने वो ईमेल आईडी और फोन नंबर भी पुलिस को सौंप दिये हैं जिनके जरिए आयशा और शोएब के बीच बातचीत होती थी.