कोयलांचल का कोयला एक बार फिर से सुलग उठा है. इस सुलगते कोयले ने धनबाद में ऐसा कोहराम मचाया कि चार लाशें गिर गईं. अब डर ये है कि पलटवार में क्या होगा. मंगलवार को धनबाद में ऐसा शूटआउट हुआ जिसने कुछ साल पहले आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद दिला दी. इत्तेफाक से जहां यह शूटआउट हुआ वहां से वासेपुर की दूरी ज्यादा नहीं है.