दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में पिछले तीन दिनों से श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब से पांच आला पुलिस अफसरों की एक टीम लगातार पूछताछ कर रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास 2 और दिनों की मोहलत है, क्योंकि पांच दिन की पुलिस हिरासत 18 नवंबर को खत्म हो जाएगी. लेकिन इन तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी लगभग खाली हैं. देखें वारदात.
For the last three days, a team of five top police officers is continuously questioning Aftab at the Mehrauli police station in Delhi. But despite the long interrogation of these three days, the hands of the police are still almost empty. Watch Vardaat.