श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 2 साल बाद भी श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के जख्म ताजा ही हैं. हर बार कोर्ट की सुनवाई में वह जाते हैं लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स अब तक उनको नहीं सौंपे गए हैं. उसका अंतिम संस्कार बाकी है.