दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के हाल ही में दो साल पूरे हुए पर केस अब भी कोर्ट में लटका है. केस पूरा होता इससे पहले ही अब अपनी बेटी के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर की रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मौत के साथ ही विकास वॉल्कर की अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने की ख्वाहिश भी अधूरी रह गई. देखें वारदात.