कई बार या शायद हर बार जिंदगी मौत का अहसास करा जाती है. अब इसे इत्तेफाक कहें या अहसास, सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना 'द लास्ट राइड' एक जवान मौत के जनाजे पर था और ये जनाजा खुद सिद्धू का था. सिद्धू की शक्ल में सिर्फ एक गायक की आवाज खामोश नहीं की गई है बल्कि इस खामोशी के पीछे पंजाब में तेजी से पनपते गैंगवॉर की एक चीख है. सवाल ये है कि एक सिंगर, एक कलाकार का गैंग और गैंगवॉर से क्या लेना-देना? शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात का ये एपिसोड.