Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाब पुलिस को आज एक बहुच बड़ी कामयाबी मिली. मूसेवाला के शूटर मन्नू और रूपा के पीछे लगी एजीटीएफ को मुखबिर से एक बेहद अहम जानकारी मिलती है. जानकारी ये थी कि मन्नू और रूपा अमृतसर के करीब अटारी के गांव चिचा भकाना की एक वीरान हवेली में अपने दो साथियों के साथ छुपे हुए हैं. ये जगह पाकिस्तानी सरहद से करीब 5 किलोमीटर दूर है. खबर मिलते ही एजीटीएफ की टीम फौरन अटारी के लिए रवाना हो जाती है. मुखबिर ने जिस हवेली का जिक्र किया था, उस हवेली के इर्द गिर्द बड़ी खामोशी से पुलिस की टीम घेराबंदी शुरू कर देती है. और करीब 5 घंटों की फायरिंग के बाद पुलिस ने सारे गैंग्स्ट को ढेर कर दिया. सारी कहानी के लिए देखें वारदात.