Sidhu Moosewala Murder: मोहाली के सोहाना थाना इलाके में 11 जून की रात साढ़े आठ बजे लूट की एक वारदात होती है. प्रवीण ज्वेलर्स नाम की एक दुकान से गुमनाम लुटेरे तकरीबन साढ़े तीन सौ ग्राम सोने के गहने, ढाई किलो चांदी और दूसरी चीजें लूट कर फरार हो जाते हैं. पुलिस फौरन छानबीन में जुटती है और ठीक एक हफ्ते बाद 18 जून को पुलिस परमदलीप सिंह उर्फ़ पम्मा नाम के एक अपराधी को लूटी गई ज्वेलरी, पिस्टल और लूट में इस्तेमाल की गई कार के साथ गिरफ्तार कर लेती है. कहने को तो ये एक लूट की एक आम वारदात थी, जिसे मोहाली पुलिस ने हफ्ते भर की मशक्कत के बाद सुलझा लिया, लेकिन आगे चल कर यही लूट की वारदात मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस के लिए कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनती है. क्या है पूरी कहानी. देखें वारदात में.