पिछले आठ दिनों से पूरा देश एक ही मांग कर रहा है. बलात्कारियों को फांसी दो. रेप के मामले में कानून कड़े करो. खुद नेता, पुलिस और सरकार भी यही बात कह रही है. पर क्या सचमुच सिर्फ कानून बदल देने से रेप के मामले कम या खत्म हो जाएंगे?