दिल्ली गैंगरेप के छह मुजरिमों में से एक की सजा का ऐलान हो चुका है. 16 दिसंबर में से छह हैवानों में से सबसे बड़े हैवान को सिर्फ तीन साल की सजा हो रही है और यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बच्चा है. यह आरोपी सिर्फ 170 दिनों की वजह से बच गया.