अगर आपसे पूछें कि मर कर भी कहीं कोई जिंदा हुआ है? तो आप कहेंगे कभी नहीं क्योंकि लोग मर कर कभी जिंदा नहीं होते. मगर आज वारदात में हम जो दिखाने जा रहे हैं उसके बाद आप भी कहेंगे कि कंकाल को जिस्म मिल सकता है और लाश में जान फूंकी जा सकती है.