अच्छा-खासा पढ़ा लिखा, दुनिया की सारी समझ उसे, बस एक सवाल का जवाब उसे नहीं मिल रहा था और वो ये कि मरने के बाद क्या होता है? मर कर इंसान कहां जाता है? क्या मौत के बाद आत्मा बातें करती हैं? और बस इसी एक सवाल का जवाब जानने के लिए उसने वो कदम उठाया जो कोई सोच भी नहीं सकता था.वो एक के बाद एक खून करता गया. उसने कुल चार कत्ल किए. पहले अपनी मां को मारा, फिर बाप को मौत के घाट उतारा. इसके बाद अपनी छोटी बहन को मौत की नींद सुलाया और फिर आखिर में अपनी आंटी का कत्ल कर दिया.