सोनाली फोगाट की हत्या और ड्रग्स केस में अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने कंप्लेंट कॉपी बनाई है. ताकि अगर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, तो पुलिस इस केस से जुड़ी सारी डिटेल सीबीआई को हैंडओवर कर सके. इसमें सारे सबूत, गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में क्या कहती है गोवा पुलिस की केस फाइल? शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.