लेट नाइट पार्टीज़, तेज म्यूजिक, डांस और रेव पार्टीज के लिए बदनाम गोवा का कर्लीज रेस्तरां एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में है. इस बार कर्लिस का नाम टिक टॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत से वजह से रातों-रात चर्चे में आ गया है. क्योंकि यही वो बार और रेस्तरां है, जहां मौत से पहले कि आखिरी रात सोनाली फोगाट ने अपने पीए सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर के साथ जमकर पार्टी की थी.