गोवा में सोनाली फोगाट की मौत से कुछ घंटे पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में सोनाली को जबरन बोतल से कुछ पिलाता दिख रहा है आरोपी सुधीर. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सोनाली का पीए उन्हें जबरदस्ती कुछ पिला रहा है. बताया जा रहा है कि ये वही ड्रग है जिसकी वजह से सोनाली की मौत हो गई. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए सोनाली फोगाट की मौत की वजह साबित करने की चुनौती और सोनाली का साइलेंट किलर!