टिकटॉक स्टार और हरियाणा की बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने उनकी मौत के सिलसिले में पुलिस को जो तहरीर दी है. अगर उसमें लिखे हर्फ़ों पर यकीन करें तो सोनाली की मौत कोई मामूली मौत नहीं, बल्कि एक बेहद गहरी साज़िश का हिस्सा है. जिसमें सोनाली के साथ सालों से चल रहे रेप, ब्लैकमेलिंग और स्लो प्वाइजनिंग यानी धीमे ज़हर की साज़िश की दर्दनाक दास्तां छिपी है.