scorecardresearch
 
Advertisement

विदेश में हनीमून के झांसे में आया कपल, ड्रग्स केस में हो गए कैद, देखें वारदात

विदेश में हनीमून के झांसे में आया कपल, ड्रग्स केस में हो गए कैद, देखें वारदात

दाऊद इब्राहिम जैसे न जाने कितने मोस्ट वॉन्टेड मुजरिम हैं, जो हिंदुस्तान से दूर हैं और हिंदुस्तान के कानून को उनकी तलाश है. न मालूम कितनी ही सरकारें ऐसे मुजरिमों को भारत लाने और कानून की चौखट पर खड़े करने की कोशिशों में जुटी रहीं. मगर कामयाबी नहीं मिली, लेकिन आज की कहानी जुदा है. ये कहानी है एक ऐसे हिंदुस्तानी जोड़े की जो बेकसूर होते हुए भी हिंदुस्तान से बेहद दूर कतर की जेल में बंद है. ड्रग्स के मामले में. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को इनकी बेगुनाही के सबूत भी मिल चुके हैं. इसीलिए एनसीबी ने तय किया है कि इस जोड़े को हिंदुस्तान लाया जाएगा. ऐसे में क्या ओनिबा-शरीक वापस देश लौट पाएंगे? देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement