scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 16 साल की नाबालिग से 400 बार रेप, पुलिस वालों ने भी लूटी अस्मत

वारदात: 16 साल की नाबालिग से 400 बार रेप, पुलिस वालों ने भी लूटी अस्मत

क्या निर्भया सिर्फ वही है जो मर गई? क्या हम सब हमेशा किसी निर्भया के मरने का ही इंतजार करेंगे? इंतजार करेंगे कि वो पहले मरे क्योंकि हमारा गुस्सा तभी तो जागेगा और जब गुस्सा जागेगा तभी तो फिर हम मोमबत्तियां जलाएंगे. तो फिर उन ज़िंदा निर्भया का क्या जो हमारे देश के हर कोने के किसी तारीक गली में हर रोज़ सिसक रही हैं? हमारे इसी देश के एक हिस्से में 16 साल की एक ऐसी नाबालिग है जिसे अब तो ठीक-ठीक ये गिनती भी याद नहीं कि उसकी आबरू को कितने लोगों ने नोचा-खसोटा है. पर फिर भी जेहन और जख्म पर ज़ोर डालने पर उसे लगता है कि शायद कम से कम 400 बार तो उसकी अस्मत लूटी ही गई होगी. वारदात के इस एपिसोड में देखिए पूरी कहानी.

A 16-year-old girl was allegedly raped by 400 people over the last six months in Maharashtra's Beed district. She was also allegedly sexually exploited by a policeman when she tried to file a complaint. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement