मोहब्बत की न जाने कितनी खूबसूरत और बदसूरत कहानियां होंगी, लेकिन यह कहानी थोड़ा हट कर है. कहानी की शुरुआत एक बदनाम गली से होती है. उस गली से, जहां जहां दिन ढलते ही घुंघरुओं की झनकार में बाकी सारे शोर दब जाते थे. इन्हीं झनकारों के बीच उन दोनों की मोहब्बत की कहानी शुरू होती है...