दुनिया के तमाम कातिलों के बारे में आपने सुना होगा. तमाम हत्यारों के बारे में जाना होगा. पर ये आवारा हत्यारा उन सबसे जुदा है. क्योंकि इसके जुर्म करने का तरीका और कत्ल करने की जगह दोनों ही अनोखी है. बस यूं समझ लीजिए कि रात का अंधेरा छाते ही ये अचानक इंसान से साया बन कर पटरियों पर पहुंच जाता है.