scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: रेपिस्ट से किलर बने बाबा का मुश्किल है बाहर आना

वारदात: रेपिस्ट से किलर बने बाबा का मुश्किल है बाहर आना

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को दोषी करार दिया है. कुछ साल पहले गुरमीत राम रहीम का प्रभाव अपने पूरे शबाब पर था. उसका अरबों का साम्राज्य और करोड़ों भक्त थे. बड़े-बड़े नेता उसके आगे-पीछे घूमा करते थे. तभी 30 मई 2002 को पंजाब के पंचकुला से निकलने वाले सांध्य दैनिक अखबार 'पूरा सच' में एक खबर छपी. यहां से शुरू होती है बाबा के बलात्कारी और कातिल करार दिए जाने की कहानी.

Holding guilty of conspiracy to murder, a special CBI court in Panchkula town of Haryana on Friday convicted Dera Sacha Sauda sect chief Gurmeet Ram Rahim Singh for the murder of journalist Ram Chander Chhatrapati. Chhatrapati, who edited a newspaper in Sirsa, was shot at five times on October 24, 2002 in Sirsa town in Haryana. He died on November 21 in a hospital in New Delhi after battling for life. From here the story begins of Dera Saccha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim journey towards Godman to rapist and then killer.

Advertisement
Advertisement