scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात : उधार की जंग!

वारदात : उधार की जंग!

ज़रा सोचिए. दो मुल्कों के बीच जंग छिड़ी है. दोनों मुल्क के सिपाही आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं. तभी एक मल्क की सेना कम पड़ जाती है. जंग अब नाजुक हालात में है. सेना की पूरी तादाद हो तो वो देश जंग जीत सकता है. भले ही उसके देश में लड़ने के लिए और सिपाही ना हों. बस पैसे होने चाहिए.क्योंकि उन्हीं पैसों से वो किसी और देश से किराए पर आर्मी को बुलवा सकता है. जी हां. आपको शायद यकीन ना हो. मगर ये सच है कि एक बहुत बड़ा देश बाकायदा दुनिया  के कई देशों को जंग लड़ने के लिए किराए पर अपनी सेना देता है.

The Wagner company, also known as PMC Wagner, is a Russian paramilitary organisation, which send troops on rent. Some have described it as a private military company, whose contractors have reportedly taken part in various conflicts, including operations in the Syrian Civil War on the side of the Syrian government as well as in the Ukraine conflict. For more details, watch the full video of Vardaat Programme.

Advertisement
Advertisement